Site icon GIRIDIH UPDATES

आरके महिला कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती

Share This News

श्री आरके महिला कॉलेज में मंगलवार को रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की तत्पश्चात बारी बारी से प्राचार्य समेत सभी प्रोफेसरों ने रवींद्रनाथ टैगोर की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। कॉलेज के प्राचार्य मधुर श्री सेन सान्यायाल ने कभी गुरु के व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा करते हुए शांति निकेतन में बिताए अनुभवों को साझा किया।

वहीं डॉ प्रभात कुमार ने रविंद्र नाथ टाइगर के साहित्य की योगदान पर अपने विचार रखें अतिथि के रूप में आए हुए इनरव्हील क्लब की मेंबर प्रभा रघुनंदन ने गीतांजलि में संकलित कविताओं पर अपने विचार रखे। अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर निवेदिता चौधरी ने चित्रकार के रूप में उनकी छवि को प्रस्तुत किया रविंद्र नाथ टाइगर की जयंती पर उनकी समस्त प्रतिभाओं पर चर्चा किया गया।

छात्र-छात्राओं ने रविंद्र संगीत नृत्य पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए कॉलेज की पूर्व छात्रा चित्रलेखा देने वीर रस से ओतप्रोत संगीत प्रस्तुत किया वही कार्यक्रम में प्रिया कुमारी प्रगति वर्मा सोनम कुमारी श्रुति कुमारी रानी राव नैंसी कुमारी शंभवी कुमारी सालवी सिन्हा प्रिया कुमारी शामिल थे वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर इंचार्ज सुशील कुमार राव ने किया मौके पर प्रोफेसर पूनम , आतिश रंजन प्रोफेसर केएन शर्मा, कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे वहीं मंच संचालन प्रोफेसर रेणुका साहू और प्रोफेसर दीपिका कुमारी ने किया जिसमें भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version