Site icon GIRIDIH UPDATES

रेडिएंट डायग्नोस्टिक एंव अमेजिंग सेंटर का सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने किया विधिवत उद्घाटन

Share This News

गिरिडीह शहर के बोडो स्थित विशाल मेगा मार्ट के बगल में इंजीनियर मृगेंद्र कुमार एवं इंजीनियर दिव्यानंद प्रसाद के सौजन्य से रेडिएंट डायग्नोस्टिक एवं अमेजिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसका उदघाटन गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोडरमा लोकसभा चुनाव प्रभारी विकास प्रीतम के द्वारा संपन्न हुआ।

इस क्रम में संस्था के संचालक मृगेंद्र कुमार एवं दिव्यानंद कुमार के द्वारा बताया गया की गिरिडीह शहर में इसकी आवश्यकता को देखते हुए इसका शुभारंभ हुआ एवं इसके माध्यम से अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ई सी जी ,ई ई जी,इको,कलर डालर आदि जांच सुविधाजनक दर पर उपलब्ध होगी तथा डॉक्टर इंद्रजीत कुमार के अलावा अन्य चिकित्सक भी आवश्यकता अनुसार उपलब्ध होंगे,उक्त अवसर पर निवर्तमान गिरिडीह विधानसभा के विधायक निर्भय कुमार शाहबादी ,भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा के सेवानिवृत इंजीनियर विनय कुमार सिंह ,

आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव , भजयुमो के जिला अध्यक्ष रंजीत राय प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव कुमार, ब्रम्हर्षि समाज के जिला अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के उपाध्यक्ष मैनेजर सिंह, यूथ फाउंडेशन के निदेशक आशुतोष तिवारी, एबीभीपी के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार डॉ अरविंद कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर शशी भूषण प्रसाद,वासुदेव राम चंद्रवंशी, अजय बरनवाल अनूप बरनवाल, गोपाल जी , कुंदन सिंह राजपूत कुणाल सिंह रितिक, निशु, आशीष कुमार, साहित्य सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न राजनीतिक दल के नेता सामाजिक कार्यकर्ता आदि थे।

Exit mobile version