गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी व मजदूरों का आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया, शहर में निकली गयी रैली

Share This News
झारखंड राज्य असंगठित मजदूर कांग्रेस शाखा चिकित्सा विभाग के बैनर तले बुधवार को आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी व मजदूरों ने रैली निकालते हुए आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। रैली का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा कर रहे थे। इस दौरान राज्य असंगठित मजदूरों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर झंडा मैदान से रैली प्रारंभ करते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंची।
वहां पहुंचते ही रैली सभा के रूप में तब्दील हो गई। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग के नाम पर मजदूर कर्मचारी का बड़े पैमाने पर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। कहा कि आउटसोर्सिंग से हो रहे कामों में विभागीय पदाधिकारी व ठीकेदारों द्वारा चरम स्थिति पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। साथ ही मजदूरों के नाम पर गलत बिल बनाया जाता है। इन गलत नीतियों को मजदूरों द्वारा विरोध करने पर हटाने की धमकी दी जाती है। एवं जानबूझ कर परेशान करने के लिए भुगतान में बेड़ियां डाल देती है। बताया गया कि पीएफ में जमा राशि का कोई लेखा-जोखा नहीं होता है।
इसके अलावा कहा गया कि जिले में चिकित्सा विभाग के अंतर्गत सैकड़ों कर्मी एवं मजदूरों का 2 से 7 महीना का वेतन मजदूरी राशि को लेकर श्री अन्नपूर्णा कंपनी गायब हो गई है। उसी कंपनी के जगह बालाजी एवं शिवाजी कंपनी कार्यरत है। जिसके भी कार्यकाल में भुगतान लंबित है। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि उपायुक्त यदि इस और प्राथमिकी दर्ज नहीं करते हैं तो राशि गबन के आरोप में संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध संघ के स्तर से प्राथमिक दर्ज की जाएगी। मौके पर महावीर हरिजन, मेकल कुमार, रवि रजक, ललिता देवी मालती रविदास आदी भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।