क्षेत्रीय उपाध्यक्ष FJCCI सह ZRUCC मेंबर ईस्टर्न रेलवे एवं फेडरेशन के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप कुमार अग्रवाल एवं सलूजा स्टील के मालिक अमरजीत सिंह सलूजा एवं वरिष्ठ सदस्य CA विकाश खेतान द्वारा श्रावण माह में तीर्थ यात्रियों से जुड़ी रेलवे की सुविधाओं का बैजनाथ धाम स्टेशन ,देवघर स्टेशन एवं जेसीडी स्टेशन में निरीक्षण किया गया।
सदस्यों की टीम ने स्टेशन में बहुत सी खामियां देखी और स्टेशन मेनेजर एवं अन्य पदाधिकारियों को सभी व्यवस्था को अविलम्बित दुरुस्त करने का सलाह एवं सुझाव दिया गया क्योंकि सावन मास में जसीडीह एवं बैजनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की लाखों की संख्या में रेल के द्वारा यात्रा की जाती है।