Site icon GIRIDIH UPDATES

17 बोगी की ट्रेन से गिरिडीह पहुंचे ईस्टर्न सर्कल रेलवे सेफ्टी कमिश्नर, विधुतीकरण कार्य का लिया जायजा

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर विधुतीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद बुधवार को ईस्टर्न सर्कल रेलवे सेफ्टी कमिश्नर एएम चौधरी गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे और जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ डीआरएम सुमित्रो सरकार भी मौजूद थे। सत्रह बोगियों की ट्रेन के साथ सेफ्टी कमिश्नर और डीआरएम गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचकर विधुतीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

इस क्रम में उन्होंने रेलखंड पर विधुतीकरण कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण किये जाने की बात बताते हुए कहा कि जल्द ही मधुपुर-गिरिडीह रेलवे ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन दौड़ेगी। मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले निकट समय में इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन सुचारू रूप से चालू कियस जाएगा। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर का भी जायजा लिया और स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने को लेकर रेलवे बोर्ड के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। मौके पर गिरिडीह रेलवे स्टेशन के प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version