रेल यात्री सेवा समिति के सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी रविवार को गिरिडीह पहुंचे और मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए। इस दौरान समिति के सदस्य सेठी ने बातचीत में कई जानकारी दिया। बताया की 12 जुलाई से पहले ही पीएम मोदी ने सावन मेला को लेकर देवघर में रेल यात्री सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिया। क्योंकि दो साल बाद हो रहे सावन मेला को लेकर रेल सुविधा में कोई कोताही पीएम मोदी खुद नहीं चाहते।
लिहाजा, इसी निर्णय को देखते हुए दो दिन पहले ईस्ट रेल जोन आसनसोल की महत्पूर्ण बैठक हुई। जिसमें कई फैसले देवघर सावन मेला को देखते हुए लिया गया। इस बीच प्रेसवार्ता में गिरिडीह के गुरुभेज सिंह कालरा, भाजपा नेता एजाज अहमद सोनू, जाकिर हुसैन छोटू , ऋषि सलूजा और इरफान अंसारी भी मौजूद थे।