Site icon GIRIDIH UPDATES

बाबा सम्राट बस के मालिक राजू खान पर हुए फायरिंग में आया शिवम श्रीवास्तव का नाम

Share This News

बाबा सम्राट बस के मालिक राजू खान पर गिरिडीह बस पड़ाव पर वर्चस्व स्थापित करने के लिए फायरिंग किया गया था। इस हमले में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद तथा शराब के अवैध धंधे में जेल जा चुके शिवम आजाद उर्फ शिवम श्रीवास्तव का नाम सामने आया है। हालांकि यह भी बात सामने आयी है कि राजू खान को जान मारने की नहीं सिर्फ फायरिंग कर डराने की योजना थी। बताया जाता है कि हिरासत में लिये गये संदिग्धों से पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण लीड मिला है। पूछताछ में शिवम श्रीवास्तव को लेकर कई जानकारी मिली। जब गिरिडीह पुलिस ने शिवम की खोज शुरू की तो यह जानकारी मिली कि घटना के एक दिन पहले ही शिवम ने अपने सभी मोबाइल नंबर को स्विच ऑफ कर दिया और गिरिडीह से बाहर निकल गया। चूंकि इस कांड में शिवम न सिर्फ नामजद है, बल्कि पुलिस को भी यह यकीन है कि गोलीकांड की पूरी साजिश शिवम ने ही रची है।

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार नगर निगम ने बस पड़ाव की बंदोबस्ती की है। दरअसल बस पड़ाव की बंदोबस्ती मोहम्मद शादाब को मिली है। बंदोबस्ती लेने में पिछड़ने के बाद शिवम आजाद ने शादाब पर पार्टनरशिप का दबाव बनाना शुरू कर दिया। कहा जाता है कि शिवम ने दबाव इस कदर बनाया कि बस पड़ाव टोल का ठेका लिए व्यक्ति भी साझेदारी के लिए लगभग तैयार हो गया लेकिन बीच में राजू खान ने बस पड़ाव के टोल में शिवम की एंट्री का विरोध कर दिया। बताया जाता है कि राजू खान एवं बस एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने साफ कहा कि यहां पर किसी की गुंडागर्दी चलने नहीं दी जायेगी। बताया जाता हैं कि इसी बात को लेकर राजू खान और शिवम के बीच अदावत हो गयी। पुलिस सूत्रों की मानें तो शिवम ने राजू खान को भी चमकाना शुरू कर दिया। तरह-तरह की धमकी दी जाने लगी। इस पर भी जब राजू खान नहीं डिगा। इस बीच राजू खान के इनोवा वाहन पर फायरिंग हो गई।

इस मामले को लेकर राजू खान ने नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है जिसमें शिवम श्रीवास्तव द्वारा जान से मारने की दी गयी धमकी का जिक्र किया गया है। वहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए गिरिडीह के एसपी अमित रेणु ने अलग-अलग टीम का गठन किया। टीम में डीएसपी मुख्यालय वन संजय कुमार राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम को शामिल किया गया। शहर एवं शहर के आस-पास हर मुख्य मार्ग व गलियों के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला गया। इस पड़ताल में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके बाद जगह जगह छापेमारी हुई। 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।

Exit mobile version