भाई-बहन का प्यार रक्षाबंधन को लेकर गिरिडीह बाजार में राखी की दर्जनों दुकानें सज गई है। शहर मकतपुर चौक, कालीबाड़ी, बड़ा चौक, टावर चौक आदि स्थानों में कई छोटी-बड़ी दुकानें सज गई है। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें बहनों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
आज गुरुवार को राखी खरीदने के लिए दुकानों में महिलाओं और युवतियों की काफी भीड़ देखी गई। बाजार में इस बार रेशम की डोर में विभिन्न डिजाइनों में राखियां उपलब्ध है। फैंसी राखियां आकर्षक डिजाइनों में दुकानों पर सजाए गए हैं।
बहरहाल महंगाई की मार राखियों पर भी देखने को मिला है। कोरो’ना संक्रम’ण के बाद से हर तरफ महंगाई की मार साफ देखने को मिल रही है। रक्षा बंधन की तिथि के हेरफेर से बहनें असमंजस में हैं। हालांकि 12 जुलाई को रक्षाबंधन के लिए शुभ माना गया है।