मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की और से शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 से अधिक लोगों ने अपनी कीमती रक्त का दान किया। इस दौरान 30 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। इस शिविर की सबसे अच्छी बात यह रही की रक्त दान शिविर में महिलाओं ने बढ़ चड़ कर रक्तदान किया। इन लोगों के अलावे प्रेरणा की सदस्यों के परिजनों और अन्य कई व्यक्तियों ने अपना रक्त दान किया।
बताया गया कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए प्रेरणा द्वारा यह शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर
लक्ष्मी शर्मा, आशा खंडेलवाल, कविता राजगढ़िया, श्वेता शर्मा, रिया गढ़वाल, आर्य भर्तियां, खुशबू केडिया, प्रीति सिरोहीवाला, अर्चना केडिया, स्नेहा केडिया, किरण झुनझुनवाला, रिचा केडिया, संगीता अग्रवाल, दीपक खेतान सरिता मोदी आदि उपस्थित थीं।