राम मंदिर निर्माण के लिए भक्त खूब दे रहे हैं दान, गिरिडीह में भी उत्साहित दिख रहे हैं लोग
giridihupdatesComments Off on राम मंदिर निर्माण के लिए भक्त खूब दे रहे हैं दान, गिरिडीह में भी उत्साहित दिख रहे हैं लोग
Share This News
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर लोग काफ़ी संख्या में उत्साह और उमंग के साथ निधि संग्रह के माध्यम से धन राशि समर्पण दे रहे हैं। शुक्रवार को गिरिडीह के स्टेशन रोड जेपी नगर निवासी व डॉक्टर लेन में संचालित शिवम् एजेंसी दवा दुकान के मालिक कपिल देव पंडित ने आरएसएस के कार्यकर्ताओं को 11 हज़ार रुपए का चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम दिया। कपिल देव ने बताया कि उन्हें काफी उत्सुकता थी कि जल्द से जल्द मंदिर निर्माण हो। जिसके लिए आज संघ के लोगों को मंदिर निर्माण में एक छोटी सी राशि स्वेच्छा से समर्पण किया।
इस अभियान में आरएसएस की और से मुकेश सिंह, संतोष रवानी, राजकुमार साहू, अविनाश कुमार, सुनील साहू, संतोष वर्मा आदि कार्यकर्ता लगे हुए थे। इधर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को अशोक नगर बरगंडा निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दिनेश्वर वर्मा ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम लला के मंदिर निर्माण हेतु अपने परिवार की और से 5 हज़ार 51 रुपए का सहयोग दिया। मौके पर आचार्य नलिन कुमार, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी, आर एस एस नगर विस्तारक अजीत कुमार, अभाविप के उज्जवल तिवारी, शशिकांत वर्मा, सावित्री देवी, विकास कुमार, सुषमा कुमारी आदि उपस्थित थे।