Site icon GIRIDIH UPDATES

राम मंदिर निर्माण के लिए जमुआ विधायक केदार हाजरा ने किया 51,000 रुपए का समर्पण

Share This News

अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण के लिए अपनी इच्छा अनुसार लोग सहयोग समर्पण दे रहे हैं। इसी कड़ी में जमुआ विधायक केदार हाजरा ने अपने आवास कारोडीह पर 51 हज़ार रुपए की राशि धन संग्रह में समर्पण किए हैं। विधायक के अलावे उनकी धर्मपत्नी उर्मिला देवी ने भी 21 सौ रुपए की राशि का समर्पण मंदिर निर्माण के लिए की। इस बाबत विधायक ने कहा कि हमारा और आपका सौभाग्य है कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हमारे समक्ष हो रहा है।

भव्य राम मंदिर का निर्माण के लिए एक बहुत बड़ा लंबा संघर्ष करना पड़ा। जिसके फलस्वरूप आज रामराज्य की भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। श्री हाजरा ने सभी लोगों से अपने क्षमता अनुसार दान देने की अपील की है। जमुआ में युवाओं के द्वारा घर घर जाकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए जोरों शोरों से धन संग्रह किया जा रहा है।

जिसमें ललन यादव, बैजनाथ यादव, मनीष भदानी, अमन लोहानी, संदीप वर्मा, प्रसाद एंड शंश आदि लगे हुए हैं। वहीं विधायक के आवास पर विभाग सह कार्यवाह मुकेश रंजन, विभाग व्यवस्था प्रमुख संजीव कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला गौ सेवा प्रमुख बालगोविंद यादव, प्रखंड कार्यवाह राजेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह, महामंत्री महेंद्र यादव, महामंत्री प्रभात प्रभाकर, महामंत्री अधीर कुमार, शारीरिक प्रमुख मनीष बरनवाल, मुकेश कुमार, रामदेव राय आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version