असत्य पर सत्य की जीत से पौराणिक कथाओं पर आधारित जुड़ी झांकियो के प्रदर्शन के साथ शौर्य और पराक्रम महापर्व रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। रामनवमी के मौके पर रामभक्तो की भीड़ अखाड़ों के समागम स्थल बड़ा चौक हनुमान मंदिर के समीप लाखो तक पहुंच गई। रामभक्तो के इसी भीड़ के साथ शहर में झांकियो का प्रदर्शन होता रहा। गिरिडीह में विभिन्न अखाड़ों के द्वारा रामनवमी के मौके पर भगवान राम और अलग-अलग देवी देवताओं की झांकियां निकाली गई।
इस दौरान सबसे सुंदर झांकी शहर के पुराना अखाड़ा समिति व्हिटी बाजार द्वारा निकाला गया। जिसमे एक साथ युवतियां झांसी की रानी का वेश में बाइक और घोड़ों पर निकली थी। वहीं उसके पिछले राम दरबार, महाकाल की भस्मा आरती और सबसे पीछे ब्रह्मा, विष्णु व महेश की आकर्षक झांकी चल रही थी। वहीं महावीर कुटिया गली के झांकी की भी जमकर तारीफ हुई।