गिरिडीह झारखण्ड

रामनवमी को लेकर पुराना अखाड़ा व्ह्यटी बाजार की हुई बैठक

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र के व्ह्यटी बाजार साहू समाज भवन में रामनवमी पूजन को ले पुराना अखाड़ा व्ह्यटी बाजार की एक बैठक राजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वसम्मति से झांकी व अखाड़ा धूमधाम से निकलने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही व्ह्यटी बाजार हनुमान मंदिर व प्रतिमा का रंग रोगन, ध्वजारोपण व पूजन व्यवस्था आदि पर चर्चा करते हुए सबको दायित्व दिया गया।

बैठक में अखाड़ा समिति का भी निर्माण किया गया जिसमें नंदकिशोर गुप्ता को अध्यक्ष, नीरज साव को सचिव, जयकिशन गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं राजेन्द्र गुप्ता को उस्ताद व निशान्त गुप्ता को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा 11 सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से भुनेश्वर साव, दीपक साव, निरंजन साव, राजू पोद्दार, बिनोद केशरी, सत्यजीत साहा, बबलू ताम्रकार, गौरव गुप्ता, राजू जायसवाल, विक्की साव, रामु श्रीवास्तव, उज्ज्वल गुप्ता, अभिषेक साव, राजा केशरी, आकाश साव, शिवम गुप्ता, श्याम जायसवाल समेत कई लोग मौजूद थे।