गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश

वन्दे भारत ट्रेन चलाने के लिए रांची रेल डिवीजन पूरी तरह से तैयार, जल्द आयेगा शेड्यूल

Share This News

वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रांची रेल डिविजन पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए हटिया यार्ड में ट्रेन की साफ-सफाई और अन्य सुविधाएं पूरी कर ली गयी है. जैसे ही बोर्ड से रैक उपलब्ध होगा, ट्रेन चलायी जायेगी.

उक्त बातें दक्षिण-पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने रांची रेल डिविजन के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि बुधवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे को वंदे भारत ट्रेन का एक रैक मिला है, लेकिन यह किस रूट में चलेगा,

अभी इसका शिडयूल नहीं आया है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत का रैक पुरी – कोलकाता चलने की संभावना है. इधर, महाप्रबंधक ने कहा कि रांची- गिरिडीह विस्टोडोम युक्त ट्रेन भी जल्द चलाने की योजना है. इसका कोच आ गया है, बोर्ड से समय सारिणी का इंतजार है.