Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह नगर निगम में टोल टैक्स की वसूली करेगी रांची की एजेंसी

Share This News

अब गिरिडीह निगम क्षेत्र में टोल टैक्स की वसूली रांची की एजेंसी करेगी। इसका निर्णय आज 15 अप्रैल को नगर निगम बोर्ड बैठक में लिया गया। बैठक में टोल टैक्स वसूली पर देर तक चर्चा होती रही।

पार्षदों ने वसूली का जिम्मा एजेंसी को देने की चर्चा के बीच प्रभारी महापौर प्रकाश राम को आवेदन देकर इसका विरोध किया था, पर बोर्ड की बैठक में सभी ने हाथ उठाकर टोल टैक्स वसूली का काम एजेंसी को देने पर सहमति जताई। बोर्ड की बैठक के लिए तय 6 एजेंडे में खुले डाक पर चर्चा होनी थी। जब सहमति की बारी आई तो मौजूद 26 पार्षदों में से 22 ने वसूली का काम एजेंसी को देने पर सहमति दी।

वार्ड पार्षद रंजीत यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वसूली की जिम्मेवारी देने की तैयारी पिछले दरवाजे से की गई है। बोर्ड गिरिडीह का और कमाई रांची की एजेंसी करेगी। बैठक में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी, वार्ड पार्षद सेफ अली गुड्डू, पूनम देवी, गुड़िया देवी, अशोक राम, पप्पू रजक आदि मौजूद थे।

Exit mobile version