क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह केंद्रीय कारा के अधीक्षक अनिमेष कुमार से मांगी गयी 2 करोड़ की रंगदारी

Share This News

गिरिडीह केंद्रीय कारा के अधीक्षक अनिमेष कुमार चौधरी से दो करोड़ रूपए रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी है। बता दें की केंद्रीय कारा गिरिडीह के अधीक्षक अनिमेष कुमार चौधरी को मैसेज और व्हॉट्सएप कॉल के जरीये धमकी दी गयी है।

यह धमकी कुछ दिनों पूर्व जेल अधीक्षक के सरकारी वाहन पर सवार प्रभारी कारापाल प्रमोद कुमार पर हुए गोलीबारी मामले में केंद्रीय कारा गिरिडीह में बंद आशीष कुमार साह को गैर कानूनी सुविधाएं नहीं देने से जुड़ा हुआ है। इस विषय में अधीक्षक का कहना है की ‘धमकी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। जेल में बंद कुछ लोग गैर कानूनी सुविधाएं चाहते हैं। नहीं मिलने पर उनके द्वारा इस तरह की धमकी दी जा रही है।