Site icon GIRIDIH UPDATES

हिंदी दिवस के अवसर पर स्कॉलर बीएड कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, हिंदी की महत्ता को दर्शाते हुए प्रशिक्षुओं ने बनाया रंगोली

Share This News

गिरिडीह। हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को स्कॉलर बीएड कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और प्रशिक्षुओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाकर प्रस्तुत किया।

मौके पर हिंदी भाषा के महत्व को बताते हुए प्राचार्य डॉक्टर शालिनी खोवाला ने बताया कि हिंदी भाषा हमारी संस्कृति की पहचान है। हमारे देश के लिए हिंदी आदर और मान का विषय है। हिंदी देश का गौरव है।

हिंदी भाषा की विरासत को याद रखने के लिए ही हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन हम सभी हमारे इतिहास, संस्कृति और इसकी पहचान का एहसास करते हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रशिक्षुओं के अलावा व्याख्याता एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Exit mobile version