गिरिडीह झारखण्ड

राणी सती दादी जी का दो दिवसीय मंगसिर महोत्सव हुआ शुरू

Share This News

श्री राणी सती दादी जी का दो दिवसीय मंगसिर नवमी महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को महावीर कुटिया मंदिर गिरिडीह में मेंहदी उत्सव के साथ हुई। मेंहदी उत्सव में काफी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुई। वहीं शाम में भजन संध्या पर श्रोता खूब झूमे। कोलकाता की भजन गायिका प्रियंका सोनकर ने भक्ति भजनों से श्रोताओं को खूब झूमाया।

राणीसती सेवा समिति गिरिडीह द्वारा महोत्सव के आयोजन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। कुटिया मंदिर रंग-बिरंगी लाइट से जगमग हो उठा है। वहीं दादी दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। समिति के लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5.30 बजे विशेष मंगला आरती एवं दोपहर 2 बजे से मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंगलपाठ वाचक हर्षिता डिडवानिया कोलकाता के द्वारा मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में छप्पन भोग, सवामणि, पाटा पूजन, महा मंगला आरती समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान में काफी संख्या में दादी भक्ति में शामिल हुए।