मंत्री बादल पत्रलेख ने रंजीत के परिजनों से की बात, कहा FIR की कॉपी मिलने के बाद सूबे के डीजीपी से करेंगे बात
Giridih Updates
Share This News
गिरिडीह के माले और कांग्रेस के नेता आज शाम रंजीत साव के घर पहुंचे। माले की ओर से राजेश यादव, राजेश सिन्हा व कई कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं कांग्रेस की ओर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, प्रदेश कांग्रेस सदस्य सतीश केडिया, बब्बन आदि नेता उपस्थित थे।
वहीं महेशलूंडी पहुंचकर कांग्रेस के नेताओ ने रंजीत के परिजनों को फोन माध्यम से कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से बात करवाई गई। इस दौरान मंत्री ने पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाया। साथ ही मृतक रंजीत के FIR कॉपी का मांग किए। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस निर्मम हत्या को लेकर वह राज्य के डीजीपी से बात करेंगे। जिसके बाद माले और कांग्रेस पार्टी के लोगों ने कहा कि इस घटना में बिना कोई राजनीति किए दोषियों को सजा दिलवाने का काम करेंगे।