Site icon GIRIDIH UPDATES

रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने गिरिडीह के उपनगरी में किया फ्लैग मार्च

Share This News

आगामी पर्व के साथ डुमरी उप चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर टाटा नगर से रैपिड एक्शन फोर्स के 106 बटालियन के जवान शुक्रवार को गिरिडीह के उपनगरी पचम्बा में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के साथ रैप का दंगा नियंत्रण वाहन भी साथ था।

पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के अधिकारियों के साथ रैप के जवानों ने पचम्बा के हटिया रोड, गद्दी मोहल्ला, रजाक चौक आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगो को भरोसा दिलाया की वो शांति पूर्ण तरीके से रहे, और अफवाहों से दूर रहें। रैपिड एक्शन फोर्स के जवान हर नागरिक के साथ है। अपने खास यूनिफॉर्म के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के फ्लैग मार्च का मकसद लोगो में भरोसा पैदा करना था।

लिहाजा, पचम्बा थाना पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट दिलीप बेहरा और चंदन सिंह के साथ पूरे बटालियन इस दौरान पचम्बा थाना से निकली। और पचम्बा के कई इलाकों का भ्रमण करते हुए रजाक चौक पहुंची, इधर पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट दिलीप बेहरा ने कहा की अभी रैपिड एक्शन फोर्स का ड्यूटी मुख्य रूप से डुमरी उप चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने का है।

लेकिन लोगो से अपील भी की वो अफवाहों से दूर रहें। क्योंकि आने वाले दिनों में सारे फेस्टिवल है। जिसे शांति पूर्ण हालात में लोगो की मनाना है। इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स की और से लोगो को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

Exit mobile version