Site icon GIRIDIH UPDATES

राशन की हो रही कालाबाज़ारी को ग्रामीणों ने पकड़ा

Share This News

जमुआ के पोबी गांव के एक डीलर के घर से चावल लादकर जा रही बोलेरो पिकअप वाहन को ग्रामीणों ने आजसू कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव की अगुवाई में पकड़ा।पकड़े गए पिकअप वाहन जेएच 12ई 7248
में प्लास्टिक के पैकेट में 52 पेटी चावल लदा था।वाहन चालक मिर्जागंज निवासी छोटू साव को बाद में चावल लदे वाहन सहित पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कानूनी कार्रवाई के लिए एजीएम को सौंप दिया गया।चालक के अनुसार वह पोबी निवासी डीलर अनिल कुमार सिन्हा के घर से चावल लेकर देवरी क्षेत्र जा रहा था।देवरी के ग्रामीण क्षेत्र में आदिवासियों सहित अन्य लोगों को 50 केजी चावल देकर उनसे 100 केजी धान लेता है।

आजसू के कार्यकारी जिला अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि प्रखंड में गरीबों के लिए आवंटित राशन की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी इस दिशा में गंभीर नही हैं।पोबी में डीलर के घर से ले जाया जा रहा चावल जनवितरण का है जिसकी पुष्टि जांच में हो जाएगी।गोदाम से मिलने वाले जुट के बोरे को बदलकर इस गोरखधंधे को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि एमओ प्राथमिकी दर्ज कर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करे वरना आजसू ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

पुलिस पदाधिकारी बीरबल सिंह और संजय कुमार की उपस्थिति में एजीएम रजनीश कुमार ने लिखित रूप से वाहन को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिया। जब्त वाहन को थाना लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान कोंग्रेस के जिला महामंत्री मो निजामुद्दीन, शिवशंकर मंडल, मोहन यादव, नंदकिशोर पांडेय, किशोर यादव, संजय पांडेय, सहदेव यादव, रविन्द्र यादव, मंटू यादव, रंजीत पांडेय, कोंग्रेस यादव, खोशी दास, तिलकधारी ठाकुर सहित अनेकों ग्रामीण वहां उपस्थित थे।

Exit mobile version