अगर आप नया रसोई गैस कनेक्शन लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको झटका देगी। जी हां, पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।
अब नए गैस कनेक्शन के लिए अब ग्राहकों को ज्यादा कीमत देनी होगी। 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर के लिए 2200 रुपये देने पड़ेंगे। अभी तक इसके लिए 1450 रुपये देने पड़ते थे। 16 जून से नई कीमत लागू हो जाएगी। वहीं, डबल सिलिंडर पर ग्राहकों को 2900 की जगह 4400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। रेग्युलेटर के लिए 150 की जगह 250 रुपये देने होंगे। वहीं पांच किलोग्राम के सिलिंडर की सिक्योरिटी कीमत बढ़ा दी गई है।