गिरिडीह झारखण्ड

आईएएस की परीक्षा में 38वां रैंक लाने वाले रवि का गिरिडीह पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Share This News

आईएएस की परीक्षा में 38वां रैंक लाने वाले गिरिडीह के रवि कुमार बुधवार शाम गद्दी मुहल्ला स्तिथ अपने घर पहुंचे। इस दौरान उनके परिजनों और मुहल्ले वाशियों के साथ शहर के लोगों ने रवि का फूल-मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। वही रवि माँ और परिवार वालो ने आरती उतारकर और मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया।

आपको बता दे कि रवि के पिता अजय कुमार साहा साधारण से एलआईसी एजेंट है और बर्तन दुकान चलाते है वहीं उनकी माँ नीलम देवी गृहणी है। रवि की पढ़ाई सीसीएल डीएवी से यूकेजी से 12वीं कक्षा तक हुई है। जिसके बाद बगैर किसी कोचिंग के उन्होंने आईआईटी आईएसएम धनबाद के लिए क्वालीफाई किया। रवि से उनकी बड़ी बहन पूजा सिर्फ दो वर्ष बड़ी है।

लेकिन वह अपने छोटे भाई की मार्गदर्शक और ट्यूटर दोनो रही। वहीं भाई को पढ़ाती रही। इसका नतीजा यह रहा है बगैर कोचिंग के ही रवि ने आईआईटी में प्रवेश पा लिया। पढ़ाई के लिए उनके माता-पिता हमेशा हौसला बढ़ाते थे।