Site icon GIRIDIH UPDATES

हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

Share This News

गिरिडीह। हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र के अवसर पर कुटुंब प्रबोधन की प्रांत टोली की सदस्य सह पूर्व वार्ड सदस्य पूनम बरनवाल की अगुवाई में विभिन्न स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।

इस मौके पर काफी संख्या में महिलाओ ने एकत्रित हो कर सिहोडीह नया पुल पर भगवान भास्कर का स्वागत करते हुए अर्घ्य अर्पण किया और महिलाओं ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। जिसके बाद नया पुल से प्रभात फेरी के रूप में विश्वनाथ मंदिर तक की पैदल यात्रा की गई।

मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और आरती की गई। मौके पर सभी ने चैत्र प्रतिपदा मां दुर्गा से सभी के मंगल जीवन की कामना और उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर सामूहिक रूप से मां दुर्गा की आराधना की गई और सुख समृद्धि की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में शांति भवन की रीता बाई भवानी बाई, कुसुम बाई समेत सैंकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। जबकि मौके पर गुड्डू प्रसाद, देवराज आनंद, ललिता देवी, किरण देवी, शकुंतला देवी, अनिता अनुराधा, संध्या बरनवाल मौजूद थी।

Exit mobile version