Site icon GIRIDIH UPDATES

गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, गिरिडीह स्टेडियम में मंत्री बादल पत्रालेख के द्वारा किया जाएगा झंडोत्तोलन

Share This News

कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगामी 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। गिरिडीह जिले में जिला स्तरीय मुख्य समारोह गिरिडीह स्टेडियम में पूर्वाह्न 09:00 बजे झंडोत्तोलन आयोजित किया जाएगा। जिसमे झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रालेख के द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में झंडोत्तोलन क़िया जाएगा। इस दौरान समारोह में सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग एवं सैनिटाइजेशन का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा।

बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि आउटडोर स्टेडियम में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों का जांच व थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा। तत्पश्चात ही अंदर आने की अनुमति दी जाएगी। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का अनुपालन तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा।

इसके अलावा झंडोत्तोलन समारोह में मंच पर सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा। साथ ही कोविड-19 के मद्देनजर आमंत्रित करते समय ध्यान रखा जाए कि कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति समारोह में भाग ना लें। उन्होंने कहा कि आमंत्रित सभी आगंतुकों द्वारा मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी मानदंड आदि निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

Exit mobile version