राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में दूसरी अग्निवीर रैली का आयोजन आज यानी 1 जुलाई से शुरू हो गया है जो से 9 जुलाई तक चलेगा. बिहार-झारखंड के रिक्रूटमेंट जोन के ड्यूटी डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर मुकेश गुरुंग ने जानकारी देते हुए बताया की अग्निवीर की लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी ही इस अग्निवीर बहाली में हिस्सा लेंगे.
जिस अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष या उससे कम होगी उन्ही का चयन किया जाएगा. इसके लिए मोरहाबादी मैदान में मेडिकल टेस्ट से जुड़े सभी चीजों की तैयारियां कर ली गई हैं. बता दें, आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस रांची की टीम की ओर से मोरहाबादी में इसके इंतजामात किए गए हैं. शारीरिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट भी इसी मैदान में होगा.
आगे उन्होंने बताया कि अग्निवीर के तहत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन पद पर भर्ती होगी. अभ्यर्थियों को कहा गया है कि अपने अपने डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करके रैली में पहुंचे. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि अभ्यर्थी दलालों से सावधान रहें साथ ही उनके किसी तरह के प्रलोभन में ना आए.