गिरिडीह झारखण्ड

NEWS CISCE ने जारी किया परीक्षा परिणाम, यहां क्लिक कर देखें अपना रिजल्ट

Share This News

CISCE ने 31 जुलाई के पहले ही 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। आज दोपहर 3 बजे से ही रिजल्ट की घोषणा कर दी गई। इसके अनुसार ही, आज आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। वहीं अगर किसी छात्र को उनके अंक से परेशानी है तो स्कूलों में लिखित शिकायत कर सकते हैं। स्कूलों को इस मुद्दे को विस्तार से देखना होगा और केवल CISCE बोर्ड को वैध शिकायतें ही भेजनी चाहिए। ऐसे सभी अनुरोधों के लिए, स्कूलों को बोर्ड को कक्षा 10 के लिए asicse@cisce.org और कक्षा 12 के लिए asisc@cisce.org पर मेल करना होगा। ऐसे सभी अनुरोध को 1 अगस्त तक बोर्ड को भेजे जाने चाहिए। परिणाम यहीं से मिल सकेगा।

ISC की परीक्षा में कुल 50,459 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। वहीं 43,552 छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था। वहीं ICSE परीक्षा में कुल 219,499 स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं शामिल होने थे। CISCE बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 31 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे और जो छात्र शारीरिक रूप से बोर्ड परीक्षा देने के इच्छुक हैं, वे एक सितंबर से शुरू होने वाली इंप्रवूमेंट परीक्षा दे सकते हैं।