राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी मुकेश राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर गिरिडीह पुलिस कार्यालय में डीएसपी संजय कुमार राणा ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, चार कारतूस, एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी हत्या, लूटपाट समेत कई संगीन अपराध में शामिल रह चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी मुकेश राय को बेंगाबाद थाना इलाके के मोतीलेदा से गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह मौजूद रहे।