चतरा कॉलेज चतरा में कल से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल भाग लेने के लिए आज आरके महिला कॉलेज से छात्राओं की एक टीम चतरा के लिए रवाना हुई है।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर. मधु श्री सेन सान्याल ने हरी झंडी दिखाकर छात्राओं को चतरा के लिए रवाना किया। इस बाबत प्राचार्य डॉ. मधु श्री सेन सन्याल ने बताया कि इस वर्ष विनोबा भावे विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल चतरा कॉलेज चतरा में हो रहा है और इसमें भाग लेने के लिए आरके महिला कॉलेज से छात्राओं की टीम चतरा के लिए आज रवाना हुई है।
बताया कि पिछले वर्ष आरके महिला कॉलेज की टीम ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था और इस बार भी छात्राओं ने काफी बेहतर तैयारी की है। उम्मीद है की इस बार आरके महिला कॉलेज की टीम पूरे विश्वविद्यालय में अपना नाम रौशन करेगी।