गिरिडीह झारखण्ड

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गिरिडीह विधायक के सौजन्य से RNPI क्लब ने शहर को किया सेनेटाइज

Share This News
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कोविड के गाइडलाइंस का पालन करना बहुत जरूरी है। इसी कड़ी में गुरुवार को गिरिडीह विधायक सुदिब्य कुमार सोनू की पहल पर RNPI क्लब ने इस बार फिर शहर के तिरंगा चौक, बड़ा चौक, गांधी चौक, बरवाडीह आदि चौक चौराहों का कोविड नियमों को पालन करते हुए सेनेटाइज कराने का कार्य करवाया।
क्लब के सदस्यों ने तमाम लोगों से घर से निकलते वक्त मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का प्रयोग, स्वच्छता को अपनाने की बात कही। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि बेवजह घरों से ना निकले और भीड़ न लगाएं। बताया गया कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है। इसलिए इस समय सतर्कता बहुत जरूरी है। हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि प्रशासन के नियमों को फॉलो करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें। सेनेटाइज करने में क्लब के उदय, बादल, अभिषेक आनंद, ब्रिटिश, अंकुर, मोहित, विवेक सिन्हा आदि लगे हुए थे।