गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग में बंदरकुप्पी के पास शादी समारोह में जा रहा मालवाहक ऑटो पलट गया है। इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक बच्चा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों में अटका निवासी 52 वर्षीय बाबू खान और 36 वर्षीय खलील अंसारी शामिल हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे का नाम सरफराज खान हैं। सरफराज को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि सोमवार की सुबह गांडेय के महेशमुंडा में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए अटका से सात लोग एक मालवाहक ऑटो विवाह में देने वाला सामान लेकर जा रहे थे। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के काला पहाड़ के पास जैसे ही वो मालवाहक पहुंचा तो एक बाइक ने ऑटो के ड्राइवर को चकमा दे दिया जिसके बाद ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और मालवाहक ऑटो पलट गई।