गिरिडीह

गिरिडीह-डुमरी रोड पर लूट की साजिश नाकाम, पुलिस की तत्परता से बची अनहोनी

Share This News

पीरटांड़ पुलिस की सतर्कता के कारण मंगलवार रात गिरिडीह-डुमरी सड़क पर लूट की बड़ी वारदात टल गई। पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार दल-बल के साथ गश्त कर रहे थे, जब उन्हें सूचना मिली कि अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जिससे अपराधी भाग खड़े हुए।

अपराधियों ने कठवारा के पास सड़क जाम कर वाहनों को रोकने और पथराव की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उनकी साजिश नाकाम हो गई। हालांकि, वे अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा, जिससे राहगीर बेखौफ सफर कर सकें।

Leave a Reply