Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में पहली बार हुआ रॉक म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन

Share This News

 

गिरिडीह में पहली बार रॉक म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन शनिवार शाम बोडों स्थित रेड चिल्ली रेस्टोरेंट के प्रांगण में आयोजित हुआ। इसमें गिरिडीह के दो रॉक बैंड- माइनस वन और 8th नोट ने अपनी प्रस्तुति दी। इस फेस्टिवल की तैयारी euphony के संस्थापक अभिनव आदित्य के नेतृत्व में उनके सहयोगी दानिस परवेज, विवेक कुमार और गौरव द्वारा तैयार की गई।अभिनव आदित्य ने बतलाया कि रॉक म्यूजिक को बढ़ावा देने के लिए भी इस कार्यक्रम को रखा गया है जो बहुत ही सफल रहा।

यहां गिरिडीह की जनता अब कुछ नया सुनने को मिला। इस कार्यक्रम में गिरिडीह के मशहूर ड्रम प्लेयर राजीव वर्मा उर्फ बबलू की विशेष भूमिका रही। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों में देव दीप सेनगुप्ता, ऋषभ, दिव्यांश ,रोहित राज, ,अभिनव सिंह ,वर्षा शर्मा, आदित्य ऋतिक ,कनिष्क ,गिरीश आदि शामिल रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड चिल्ली के ऑनर सृजन पाल सिंह ,दया शंकर सिंह, तुषार मलिक की आदि की भूमिका बहुत अहम रही।

Exit mobile version