पूरी दुनिया में रोबोट की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस क्षेत्र में लगातार नए-नए आविष्कार भी हो रहे हैं. इसी को देखते हुए भारत के युवाओं ने भी इस पर काम करना शुरू कर दिया है. बिहार के कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज के फिफ्थ सेमेस्टर के छात्रों की टीम ने दो रोबोट तैयार किए हैं.
ये बेहद खास रोबोट हैं, जो अस्पतालों में मरीजों को दवाइयां बांट सकते हैं और इसके साथ ही देश के जवानों की सुरक्षा भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने इस रोबोट की सहायता से आइडेंटी सिस्टम से देश के हर क्षेत्र को सुरक्षित रखने का भी दावा किया है. छात्रों के मुताबिक चिन्हित पहचान-पत्र से देश की सुरक्षा के साथ अगर कोई खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा. तो ये रोबोट फौरन खतरे की घंटी बजा देगा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में इलेक्ट्रानिक विभाग के प्रोफेसर के मुताबिक दो रोबोट बनाए गए हैं. पहला रोबोट खुद से अपने अवरोध को पहचानता है तो वहीं, दूसरा रोबोट मैनुअली और ब्लूटुथ से ऑपरेट होगा.