Site icon GIRIDIH UPDATES

केंद्र सरकार की ओर से रोजगार मेला में गिरिडीह की बेटी को मेरु स्थित बीएसएफ में मिला नियुक्ति पत्र

Share This News

गिरिडीह के कोलडीहा की बेटी दीपाली सिन्हा को मंगलवार को हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ में नियुक्ति पत्र मिला।असल में केंद्र सरकार की ओर से रोजगार मेला आयोजित कर 254 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिया गया।केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सभी को नियुक्ति पत्र दिया। इनमें बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, बोकारो स्टील प्लांट, रेलवे, एम्स, आसाम राइफल्स और बैंक के लाभार्थी शामिल थे।

नियुक्ति पत्र पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। बताया गया कि कोलडीहा निवासी चंद्रशेखर आजाद की पुत्री दीपाली सिन्हा गिरिडीह की एकलौती युवती थी जिसका चयन बीएसएफ के लिए हुआ है और इसे वहां नियुक्ति पत्र दिया गया।दीपाली का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण इनलोग को रोजगार के साथ-साथ देश सेवा करने का मौका मिला है।कहा कि ये पिछले कई सालों से विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए थी। लेकिन परिणाम सामने नहीं आ रहा था।इस बार ऐसी व्यस्था हुई कि इसे सीधा रोजगार मिल गया।ऐसे में हम अपने परिवार का ख्याल तो रख पाएंगे ही दूसरी ओर देश सेवा भी कर पाएंगे।बताया गया कि उस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन जुड़े हुए थे।बताया गया कि
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का ये अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा। भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं।अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल, मांडू विधायक जेपी भाई पटेल, बरही के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता मनोज कुमार यादव, जिला परिषद के अध्यक्ष उमेश मेहता, नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की, बीएसएफ के महानिरीक्षक पीएस बैस समेत कई लोग मौजूद थे। दीपावली की सफलता से परिवार के लोग बेहद खुश हैं और केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं। दीपाली को नियुक्ति पत्र मिलने से गिरिडीह के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की और इसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version