गिरिडीह झारखण्ड

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर द्वारा गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर है, ठंड से बचाव के लिए बांटे गए 206 कंबल

Share This News
रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर लगातार समाज सेवा के प्रति समर्पित है। इस क्लब के द्वारा इस वर्ष ठिठुरती हुई ठंड में गरीब, असहाय व बुजुर्गों के बीच ठंड से बचने के लिए लगातार कंबलो का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गिरिडीह गांडेय रोड स्थित ग्राम दिघरियाखुर्द, टोला कुसमाटाँड़ के गरीब आदिवासियों के बीच 206 कम्बलो का वितरण किया गया। इस नेक काम में क्लब के 21 सदस्य लगे हुए है। जो अलग-अलग संख्या में बट कर लोगों के बीच जाकर कंबल का वितरण कर रहे। बताया गया कि यह गाँव आदिवासियों की अत्यंत गरीब बस्ती है। और इसमें लगभग 200 गरीब आदिवासी परिवार निवास करते हैं।
जो मेहनत मजदूरी कर किसी तरह गरीबी में अपना गुजारा करते हैं। क्लब के अध्यक्ष प्रकाश कुमार दत्ता ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा इस गांव के ग्रामीणों की जीवन स्तर में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। इसलिए हम लोगों के द्वारा इस गांव को गोद लेने जा रहे हैं। ताकि यहां के गरीबों को अपनी गरीबी का एहसास ना हो सके। यहां के ग्रामीणों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही यहां रोटरी कम्युनिटी कॉप्स आरसीसी की भी स्थापना हो रही है। यहां के बचे कामों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके अलावे सभी चापाकल में सीमेंट का प्लेटफार्म व पानी जमा होने के लिए सोकपिट का निर्माण करवाया जाएगा। मालूम हो कि इस गाँव में पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय रोटरी दिवस 1 जुलाई को रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा रोटरी आहार के अंतर्गत भोजन कराने के साथ-साथ 108 फलदार पौधे लगाए गए थे । और लगातार इनकी सेवा के लिए यह क्लब लगे हुए है। यहां के लोग इस तरह के कार्यों से काफी खुश नजर आ रहे हैं।