गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह रोटरी कपल ने किया पौधरोपण

Share This News
आज रोटरी कपल गिरिडीह के द्वारा तर्वे माइका, पांडेडीह में 50 की संख्या में वृक्षा रोपण किया गया। इस अवसर पर रोटरी कपल के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि हमारी संस्था समाजिक कार्यो में हमेशा बढ़ चढ़ हिस्सा लेती रही है। चाहे वह रक्तदान हो,गरीबो को सहायता हो,कोरोना काल मे सूखा खाद्य गरीब असहायों बीच वितरण,कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन, औकोसिमिटर,दवाओं की किट,जरूरतमंद लोगो के बीच मुहैया कराया।इसी क्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में आज पौधारोपण किया गया।
वृक्ष का पर्यावरण में एक मत्वपूर्ण भागीदारी है।खास कर पीपल,बरगद,नीम आदि के वृक्ष जो कि पर्यावरण को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देती है ,उसका भरपूर मात्रा में वृक्ष लगाए,ताकि आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके।इस अवसर पर संस्था के सचिव वैभव शाहाबादी,योजना प्रबन्धक रितेश तरवे, डॉक्टर पुलक तुलसियान,अंशुल तुलसियान, हरिंदर सलूजा,तरनजीत सलूजा, सतविंदर सलूजा,अरिहंत जैन, गुरविंदर सलूजा, गनिव सलूजा, शैंकी सलूजा सहित रोटरी कपल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।