Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल ने लगाया रक्तदान शिविर, 20 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

आज रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के सौजन्य से ब्लड बैंक गिरिडीह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर सुबह 11:00 बजे दोपहर बाद 2:00 बजे तक लगाया गया। इस दौरान शिविर में कुल 20 यूनिट का संग्रह किया गया। रोटरी कपल्स के अध्यक्ष विकास जैन ने कहा की रक्तदान महादान है। साथ में जिले वासियों से निवेदन किया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता।

शिविर में शामिल होकर रक्तदान करें ताकि जन-जन में रक्तदान के संदेश का संचार हो सके। ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहने पर मरीजों को जहां-तहां नहीं भटकना पड़ेगा। मौके पर और रोटरी कपल्स के अन्य सदस्यों में वैभव शाहाबादी, तरणजीत सलूजा, सिद्धार्थ गौरिसरीया, सिद्धार्थ जैन, हरिदंर मोंगिया, अरिहंत जैन, चेयरमैन गुरुविंदर सलूजा, रितेश तरवे, सोनिका तरवे, अनीत खण्डेलवाल, शालिनी खण्डेलवाल आदि मौजूद थे।

FacebookTwitterRedditLinkedin
Exit mobile version