गिरिडीह

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल द्वारा नवजीवन नर्सिंग होम में मुफ्त सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन शिविर का आयोजन

Share This News

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल ने डीजी रोटेरियन बिपिन चाचान द्वारा नवजीवन नर्सिंग होम में मुफ्त सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन शिविर का आधिकारिक उद्घाटन किया, यहां हम 11-18 आयु वर्ग की लड़कियों को मुफ्त में टीके प्रदान करेंगे।

शाम को बैठक के दौरान हमने डीजी बिपिन द्वारा एक नए जोड़े (2 सदस्यों) रोटेरियन सुमन और रोटेरियन सुब्रीता को क्लब में शामिल किया और लड़कियों को टीका देकर क्लब को बिना शर्त मदद करने के लिए नवजीवन नर्सिंग होम की निदेशक रोटेरियन स्वाति बागरिया और उनकी टीम को सम्मानित किया।

पूरे समारोह में डीजी रोटेरियन बिपिन चाचान, प्रथम महिला रोटेरियन शिल्पी चाचान, आरडी रोटेरियन देवेन्द्र सिंह, एजी जोन 7 रोटेरियन संतोष अग्रवाल, नवजीवन नर्सिंग होम की टीम और रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के सभी क्लब सदस्य उपस्थित थे।