गिरिडीह झारखण्ड

रोटरी गिरिडीह ने किया शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

Share This News

रोटरी गिरिडीह द्वारा रोटरी नेत्र चिकित्सालय गिरिडीह स्थित रोटरी सभागार में एक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गिरिडीह के विभिन्न शिक्षक संस्थानों से जुड़े शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले 5 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई,तत्पश्चात अथिति के रूप में उपस्थित शिक्षकों को पुष्पगुच्छ दे कर उनका अभिवादन किया गया। उसके बाद क्लब के सदस्यों के द्वारा उपस्थित शिक्षकों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई।

उसके बाद डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार, श्री गुरुनानक विद्यालय की प्राचार्या स्वपना कुमार, स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह की प्राचार्या शालिनी खोवाला, कार्मेल स्कूल गिरिडीह की शिक्षिका उर्मी दत्ता एवं डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के खेल शिक्षक स्वपन बनर्जी को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उसके बाद उपस्थित सम्मानित शिक्षकों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ०मो०आजाद,सचिव अमित गुप्ता एवं क्लब के सभी सदस्यों को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया एवं सभी को शिक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं,बताया गया कि एक बच्चे का प्रथम शिक्षक अपने माता पिता होते हैं,बड़ों के आदत एवं व्याहार को बच्चे बहुत ही जल्द अपनाते हैं,चाहे स्कूल हो या घर जो बड़े अच्छे या बुरे जो व्यवहार करते हैं बच्चे उनको अपना लेते हैं,इसलिए हमें बच्चों के सामने गलत बोल चाल नहीं करना चाहिए।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ मो०आजाद सचिव अमित गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक मनीष बरणवाल,शिव प्रकाश बगड़िया,गुणवंत सिंह, विकास बगड़िया,पियूष मुसद्दी,प्रमोद कुमार, लक्खी प्रसाद गौरीसरिया,अभिषेक जैन,रोहित जैन,मयंक राजगढ़िया,रंजना बगड़िया,त्रिलोचन कौर,अमित डे, नीरज शर्मा,सारंग केडिया,उत्तम दत्ता,राजेश जालान,देवेंद्र सिंह,अमित अग्रवाल, डा तारक नाथ देव,नरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह,चरणजीत सिंह,तरनजीत सिंह,सुमित बगड़िया,विकास बसईवाला इत्यादि की अहम भूमिका रही।