गिरिडीह में रोटरी क्लब द्वारा अन्नपूर्णा योजना के तहत प्यार बाटते चलो के नाम से गरीबों को 5 रुपये की सहयोग राशि में भोजन कराया जाता रहा है। इसी क्रम में इसकी दूसरी शाखा की शुरुआत आज दोपहर एक बजे से बड़ा चौक स्थित जैन मन्दिर (पुराना सर्किट हाउस के सामने) किया गया। अभियान की शुरुआत नगर निगम के उपमेयर प्रकाश सेठ के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच खाने का पैकेट बाँट कर किया गया। इस दौरान उपमेयर श्री सेठ ने रोटरी गिरिडीह के प्रयास की खूब सराहा की।
क्लब के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि रोटरी गिरिडीह पिछले 2 सालों से जरूरतमंद लोगों के बीच रोटरी प्यार बांटते चलो के तहत खाना बांट रही है। वही कार्यक्रम के संयोजक शम्भू जैन ने कहां की बड़ा चौक में नई शाखा खुलने से आसपास के लोगो को लाभ मिलेगा। आज के खाने का पैकेट मनोज जालान के द्वारा जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क वितरण किया गया वहीं कार्यक्रम में क्लब के शिव प्रकाश बगेड़िया, अभिषेक जैन, देवेंद्र सिंह, डॉ आज़ाद, अशोक अग्रवाल, मयंक राजगढ़िया, प्रदीप डालमिया, रवि बगेड़िया, बिजय सिंह, मनीष तर्वे, विकाश बगेड़िया, विकाश बसईवाला, संतोष गोयनका, पीयूष मुसद्दी, अमित गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।