Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी गिरिडीह ग्रेटर ने मेगा रोटरी आहार का किया आयोजन, दिघरिया खुर्द में 12 सौ लोगों को कराया भोजन

Share This News

रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा शिव मोहल्ला स्थित होटल गार्डन व्यू में पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस पब्लिक मीटिंग में रोटरी बिहार-झारखंड 3250 के डीजी जिलापाल रोटेरियन राजन गंडोत्रा और उनकी पत्नी श्रीमती अंजू गंडोत्रा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले रोटेरियन स्वर्गीय भगवान दास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर की गई। मौके पर उपस्थित डीजी रोटेरियन राजन गंडोत्रा ने कहा कि स्वर्गीय भगवान दास के द्वारा एक जमीन का टुकड़ा क्लब को दान में दिया गया है।

जिस पर सभी रोटेरियन मिलकर भवन बनाएंगे। साथ ही इन्होंने रोटरी ग्रेटर के कार्यों की भी खूब सराहना की। कहा कि रोटरी ग्रेटर परिवार सदैव जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहती है। रोटरी ग्रेटर की ओर से ग्राम दिघरिया खुर्द में मेगा रोटरी आहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब द्वारा 1200 आदिवासियों को पूरी, सब्जी, चावल, दाल और बुदिया भर पेट खिलाया गया। मौके पर उप जिलापाल लक्खी प्रसाद गौरीसरीया,अध्यक्ष प्रकाश कुमार दत्ता, सचिव सन्नी सिंह वाधवा, अभिषेक छपरिया, संजय भदानी, विकास सिन्हा सहित रोटरी ग्रेटर के कई सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version