Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी गिरिडीह ने दीपावली के मौके पर जरूरतमंदों के बीच बांटी खुशियां

Share This News

आज रोटरी गिरिडीह द्वारा दीपावली के अवसर पर प्यार बाटते चलो कार्यक्रम के अंतर्गत आस पास के गांवों में 230 जरूरतमंद परिवारों के बीच मिठाईया, पटाखे एवं नए वस्त्रो का वितरण किया गया। अध्य्क्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि दीवाली के अवसर पर सभी अपने घरो को सजा कर नए वस्त्र पहनते है एवं बच्चों द्वारा पटाखे भी छुड़ाए जाते है परंतु कुछ घर एसे भी होते है जो निजी जरूरतों से भी महरूम रह जाते है। रोटरी गिरिडीह के इस पेहेल से कुछ परिवारों एवं उनके बच्चों को थोड़ी सी खुशी देने छोटी सी कोशिश की गई है। कार्यक्रम के संयोजक रो. बिजय सिंह ने बताया कि रोटरी गिरिडीह सदा ही समाज सेवा के छेत्र में यथा संभव कार्य करता रहा है और भविष्य में भी अइसे और भी कार्यक्रम करते रहेंगे।

रोटरी नेत्र चिकित्सालय में कार्यरत सभी कर्मियों के बीच भी मिठाईया, कपड़े एवं पटाखो का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में रो. रवि चूड़ीवाला, CA प्रभाष दत्ता, सचिव अभिषेक जैन,मनीष तरवे, विकाश बसेवाला, डॉ विनय गुप्ता, डॉ आज़ाद आदि का महवपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version