Site icon GIRIDIH UPDATES

सामान्य दिनों की तुलना में पेट्रोल पंपों पर आ रहे 2,000 के पांच गुना नोट

Share This News

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से 2,000 के नोट वापस लेने की घोषणा की गई है, तब से जिसके पास जितने भी 2,000 के नोट हैं, अधिक से अधिक खर्च कर देना चाहते हैं. 23 मई से नोटों को वापस करने का काम बैंकों में शुरू हो चुका है.

इस दौरान खबर यह आ रही है कि जब से नोट वापस लेने की घोषणा हुई है, तब से आम दिनों की तुलना में पेट्रोल पंपों पर 2,000 के नोट 5 गुना अधिक आ रहे हैं. पंप संचालकों का कहना है कि यह उनके लिए कोई चिंता की बात नहीं है क्योंकि इन लोगों को भी आसानी से बैंकों में लौटा देंगे.

बता दें, पेट्रोल पंपो पर काम कर रहे लोगो का कहना है कि कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं, जो अपने दोपहिया वाहन में केवल 100 रुपये का ईंधन भरवाने के बदले दो हजार के नोट दे रहे हैं. पहले ज्यादातर ग्राहक ऑनलाइन भुगतान करते थे, इसलिए पेट्रोल पंपों पर खुल्ले की खास समस्या नहीं होती थी.

Exit mobile version