Site icon GIRIDIH UPDATES

भव्य कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ, गयरह सौ कलश में उठाया गया जल

Share This News

गिरीडीह। बेंगाबाद के बड़कीटांड़ में आयोजित 9 दिवसीय राधा कृष्ण हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ. कलश यात्रा में ग्यारह सौ महिला एवं युवतियों ने कलश उठाया.

जबकि यात्रा में 2 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. कलश यात्रा बड़कीटांड़ शिव मंदिर प्रांगण से शुरू हुआ और घाघरा, करमाटांड़, हाडोडीह, फुरसोडीह के रास्ते बेंगाबाद बाजार पहुंची. बेंगाबाद बाजार का भ्रमण करते हुए यात्रा पेसराटांड़ नदी पहुंची.

नदी से जल उठाने के बाद कलश यात्रा वापस बड़कीटांड़ स्थित यज्ञ स्थल पहुंची. कलश यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा और धार्मिक नारों के साथ जय जयकारा गूंजता रहा. बताया गया कि इस 9 दिवसीय यज्ञ विभिन्न स्थानों से पुरोहित और पंडित भाग लेंगे. महायज्ञ को सम्पन्न कराने के लिए यज्ञाचार्य लाल बाबा जी महाराज पहुंचे हैं. जबकि कथावाचक के रूप में कृष्णनंद शास्त्री, वाराणसी से उमेश पांडेय, पिंटू पांडेय, कांको मठ से सोनू पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं.

पूर्व प्रमुख ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए किया शरबत का प्रबंध

कलश यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालुओं समेत अन्य लोगों के लिए पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव ने शर्बत और पानी की व्यवस्था की. पूर्व प्रमुख द्वारा दिवंगत मुखिया मुंशी महतो के बेंगाबाद स्थित आवास के पास श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और उन्हें शरबत पानी पिलाया गया.

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिला परिषद सदस्य प्रमिला देवी, रामप्रसाद यादव, बजरंगी यादव, आदित्य कुमार समेत अन्य लोगों ने कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया.

Exit mobile version