Site icon GIRIDIH UPDATES

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के पूर्वदिवस पर रन फॉर गिरिडीह का आयोजन

Share This News

पूर्व प्रधानमंत्री , भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के पूर्वदिवस पर “RUN FOR GIRIDIH” का आयोजन आगामी 24 दिसम्बर को किया जा रहा है। इसको लेकर आज भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया की इस रन का आयोजन गिरीडीह के समग्र विकास की संकल्पना को लेकर किया है। समग्र विकास की इस दौड़ में हम गिरीडीह वासी पिछड़ते जा रहे हैं। हमारे गिरीडीह का विकास जैसे गुम होता जा रहा है। न ट्रेन, न हवाई अड्डा, न अस्पताल और न ही सुसज्जित सुविधायुक्त पार्क। विकास एवं सौंदरयिकरण से दूर हमारा शहर जैसे सिसक रहा है, विकास के नाम पर सिर्फ़ खानापूर्ती हो रही है।

लेकिन मातृभूमि एवं कर्मभूमि के प्रति सिर्फ़ शासन प्रशासन की ही ज़िम्मेदारी नहीं बल्कि हम सब की ज़िम्मेदारी भी है। यह समय है हमारे जागृत होने का अपने लिए और अपने गिरीडीह के लिए…धार्मिक स्थलों एवं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण हमारा गिरीडीह विकास के लिए क्यूँ छटपटाता है?? आइये यदि विकास के लिए यह छटपटाहट और बेचैनी हममें और आपमें भी है तो एक बार गिरीडीह के विकास लिये दौड़ लगायें, धूल फाँकती संचिकाओं में पल रहे विकास को यथार्थ के पटल पर लायें… गिरीडीह को आपके आवाज़ और आग़ाज़ की प्रतीक्षा है…
RUN FOR GIRIDIH में आएँ…
विकास की दौड़ लगायें…

इस दौड़ में दो तरह के रूट हैं…
6 किलोमीटर और 3 किलोमीटर और दोनों ही वर्ग में महिला और पुरुष एक विजेता एवं दो उपविजेताओं को नक़द प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
प्रेस वार्ता में बृज किशोर गुप्ता ,संजय भदानी ,गोपालदास भदानी ,राजकुमार चरण पहाड़ी ,रोशन कुमार सिन्हा, अरुण गुप्ता , अमन सिन्हा, पंकज गुप्ता, उत्कर्ष पंडये, संगीता बेसिकियार, सोना प्रकाश, रश्मि कंधवे, रूबी गुप्ता ,तानिया सिन्हा समेत कई लोग शामिल थे।

Exit mobile version