जमुआ:- विकाश यादव
दुर्गा पूजा को लेकर जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज के युवकों ने साफ़ सफ़ाई को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। इस बार यहां की समिति ने कुछ अलग हटकर करने को ठाना है। इस बार दुर्गा पूजा में यहां सजावट से ज्यादा साफ सफ़ाई पर फोकस किया जायेगा। साफ सफाई में विशेष सहयोग करने वाले युवाओं को समिति अलग से सम्मानित करने का भी कार्य करेगी। इस निमित्त गुरुवार को मिर्जागंज के युवकों ने जत्था बनाकर पूरे पंचायत का जायजा लिया। बंद नालियों को लेकर योजना बनाई। युवकों ने पंचायत के बरतल्ला रोड़, मेन बाजार, पतंग चौक, बदडीहा चौक, आज़ाद रोड़, कचहरी रोड़, महावीर रोड़ समेत मंदिर परिसर का जायजा लिया। लोगों को अतिक्रमण और गंदगी को लेकर हिदायत दी। इस सम्बंध में समिति के बिजय चौरसिया ने कहा कि यहां की पूजा और विसर्जन का कार्यक्रम चूंकि अन्य जगहों से भिन्न और पारंपरिक है। यहां मां की विदाई लोग अपने कांधों पर रखकर करते हैं। ऐसे में अतिक्रमण के कारण बहुत कठिनाई होती है मां की विशाल प्रतिमा को कांधे पर लेकर चलने में। इसलिए लोग खुद विचार करे अपने-अपने दरवाजों से अतिक्रमण हटावें। गंदगी भी न फैलावें। जो गंदगी है उसे शीघ्रता पूर्वक साफ़ कर लें। नालियों को बंद न रखें। सड़क पर किसी भी कारण से पानी न आवे इसका विशेष ख़्याल सभी रखे। इस बार पूजा में सजावट से ज़्यादा सफाई पर ध्यान दिया जायेगा। कहा जहां लेस मात्र गंदगी दिखेगी वहां की सजावट रोक दी जायेगी और साथ में जुर्माना भी लगाया जायेगा। नवयुवकों की टोली में विषेकर सदानंद साव, बिजय चौरसिया, रंजीत साव, मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार राम, संतोष साव, राजेन्द्र राम गुप्ता, सूचित कुमार गुप्ता, सुनील वर्मा, प्रभाकर कुमार, पंकज कुमार, ललन कुमार, अमर कुमार, राजा कुमार, राजेश साव, बबलू साव, सोनू साव इत्यादि की उपस्थिति रही। बताया कि कलश स्थापना से पहले समिति सफाई का रिव्यू भी करेगी। जहां दिक्कत होगी वहां विशेष ब्यवस्था कर सफाई की जाएगी। बताया कुछ स्थानों पर जनप्रतिनिधियों को भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि नालियों और पथों का स्थायी समाधान निकाला जा सके। इस बार सजावट से ज्यादा ध्यान साफ़ सफाई पर है और समिति इस कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवाओं को खास तौर पर सम्मानित भी करेगी।