Site icon GIRIDIH UPDATES

सड़क जाम के दौरान पथराव मामले में 13 लोग गिरफ्तार

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

मुंद्रा राइस मिल के कर्मी सद्दाम आलम के मौ’त के बाद रविवार देर रात मृ’तक के गांव वालों द्वारा गिरिडीह प्रशासन पर पथराव मामले में घटना के दुसरे दिन 28 नामजद और 500 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया। रविवार की देर रात सड़क जाम के दौरान सिमरियाधौड़ा के युवकों द्वारा टायर ज’लाकर सड़क जाम किया गया था। जाम हटाने की अपील के बाद युवकों द्वारा पथराव किया गया था। मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मजदूर की मौत के बाद बरवाडीह में सड़क जाम के क्रम में हुए पुलिस पर पथराव मामले के एक दिन बाद भी बरवाडीह सीसीएल गेट के पास पुलिस की टीम कैंप कर रही है। पुलिस के अधिकारी व जवान इस मोड़ पर अलग-अलग टीम में बंटकर स्थिति पर पैनी नजर रख रहे हें। पुलिस बल की तैनाती व पथराव करने वालों पर कार्रवाई करने के बाद फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो चुकी है। लेकिन एहतियात के तौर पर पथराव वाले घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर रखा गया है।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version