Site icon GIRIDIH UPDATES

विधायक की पहल पर छह माह से अवरुद्ध सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरेता मोड़ से धुरेता गांव तक विवाद के कारण अवरुद्ध सड़क निर्माण कार्य जमुआ के विधायक केदार हजरा के पहल पर प्रशासन की मौजूदगी में भारी गहमा गहमी माहौल में बुधवार को शुरू कराया गया।बता दें कि जिला ग्रामीण पथ प्रमंडल द्वारा धुरेता मोड़ से धुरेता गांव तक 2 किमी सड़क कालीकरण का कार्य स्वीकृत है।

उक्त सड़क की प्राक्कलित राशि 63लाख है।उक्त सड़क निर्माण कार्य धुरेता मोड़ जिस जगह मुख्य सड़क से सड़क जुड़ती है उस जगह 200 मीटर तक सड़क निर्माण कार्य स्थानीय रैयत नत्थू यादव,विरो यादव ,सुखदेव व लाटो यादव निर्माण करने से रोक रहे थे।सी ओ द्वारिका बैठा,हीरोडीह थाना के एस आई हसनैन अंसारी एवं नागरिक मंच के महासचिव परमेश्वर यादव के द्वारा समझाने बुझाने पर स्थानीय रैयतों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की सहमति दे दिया।

इसके बाद जे सी बी से उक्त सड़क का रुका हुआ निर्माण कार्य शुरू किया गया।मौके पर सरकारी अमीन मुकेश पांडे,संवेदक रंजीत कुमार राय,मुखिया तूफानी सिंह,पूर्व मुखिया प्रदीप सिंह,भोला पासवान,गौरव सिन्हा,लखन यादव,विजय यादव,निर्भय राय, शिबू यादव,किरमानी आज़ाद,रीतलाल यादव,नरेश यादव,छोटू सिंह,सदानन्द सिंह,सूदन यादव,मो फरिद आलम,कुमार सौरभ,अमेरिका महतो, झूलन सिन्हा धनेश्वर सिंह मुस्तकीम,सब्बीर,गुलाब यादव,जीबलाल यादव शंकर सिंह,सहित कई लोग थे। सी ओ द्वारिका बैठा ने कहा कि सड़क के बगल की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा।

Exit mobile version