Site icon GIRIDIH UPDATES

आज नही उठा कचरा, सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर में लगा कचरे का ढेर

Share This News

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव करने वाली आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर फिर एक बार आज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसका प्रतिकुल असर शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ा है, सफाई न होने के कारण मुहल्लों में कचरे का ढेर जमा हो गया है। भाकपा माले के बैनर तले हड़ताल पर बैठे डोर टू डोर कचरा उठाव करने वाले सफाई कर्मचारी व वाहन चालकों ने बताया कि समय से वेतन और पीएफ संबंधित मांगो को कई बार मैनेजमेंट के पास लेकर गए है पर उस पर कोई सुनवाई नही हुई है जिस कारण आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है।

वहीं हड़ताल का समर्थन कर रहे माले नेताओ ने कहा नगर निगम क्षेत्र के कचड़ा उठाने वाले आकांक्षा वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड में कचडा उठाने वाले कर्मी के साथ घोर अन्याय हो रहा है। माले के रहते गिरिडीह में मजदूरों और कर्मियों को शोषण नहीं होने दिया जायेगा। वहीं आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट का कहना है कि कर्मियों से वार्ता की जा रही है जल्द ही सभी कर्मी काम पर लौटेंगे और शहर में सफाई व्यवस्था फिर से शुरू होगी। मौके पर माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, उज्ज्वल साव के अलावा आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट में काम करने वाली कई कर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version